ओवैसी BJP विधायक पर गरजे, हिंदुस्तानी होने का दिया सबूत, चुनाव के लिए फेंका पासा

मुंबई: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, जुबानी जंग तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा ‘हम एक हैं तो हम सुरक्षित हैं’ विविधता की भावना के खिलाफ है. […]

Advertisement
ओवैसी BJP विधायक पर गरजे, हिंदुस्तानी होने का दिया सबूत, चुनाव के लिए फेंका पासा

Zohaib Naseem

  • November 11, 2024 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

मुंबई: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, जुबानी जंग तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा ‘हम एक हैं तो हम सुरक्षित हैं’ विविधता की भावना के खिलाफ है.

 

प्रेम पत्र लिखा था

 

भाजपा द्वारा पूजनीय हिंदुत्व विचारकों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखा था। ऐसी टिप्पणियों को लेकर ओवैसी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. दो दिन पहले फडणवीस ने कहा था कि ‘वोट जिहाद’ का जवाब वोटों के ‘धर्मयुद्ध’ से दिया जाना चाहिए.

 

 

ओवैसी ने एआईएमआईएम उम्मीदवारों इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद सेंट्रल) के समर्थन में छत्रपति शिवाजी नगर के झांसी इलाके में एक रैली को संबोधित किया। रविवार को उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद छेड़ा था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं.

 

आचार संहिता का उल्लंघन है

 

पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फड़नवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते. ओवैसी ने कहा कि ‘धार्मिक जिहाद’ से जुड़ी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हैदराबाद सांसद ने कहा, ‘लोकतंत्र में वोट जिहाद और धार्मिक युद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें?’ उन्होंने कहा, ‘जब फड़नवीस वोट जिहाद की बात करते हैं, तो उनके नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों के साथ कोई समझौता नहीं किया।’

 

जिहाद कहते हैं

 

ओवैसी ने कहा कि हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का तरीका बताया. जब उन्हें (भाजपा को) मालेगांव (लोकसभा चुनाव के दौरान) में वोट नहीं मिला, तो उन्होंने (फडणवीस) वोट जिहाद की बात की। जब उन्हें वोट नहीं मिलता तो वे इसे जिहाद कहते हैं। वे अयोध्या में हार गये. यह कैसे हो गया? उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद छेड़ा था, आपने नहीं.

 

नष्ट करना चाहते हैं

 

फडणवीस, जिनके पूर्वजों ने अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिखा था, क्या वह हमें जिहाद सिखाएंगे?’ एआईएमआईएम नेता ने कहा कि मोदी कहते हैं कि ‘अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं’ क्योंकि वह (भाजपा) इस देश की विविधता को नष्ट करना चाहते हैं। वहीं ओवैसी ने हिंदू संत रामगिरि महाराज के बयान पर हुए विवाद का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में शेख हसीना को वापस लाने की तैयारी, कुछ बड़ा होने वाला है!

Advertisement