Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा – बताओ किधर आना है

नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा – बताओ किधर आना है

हैदराबाद: अमरावती से सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर सियासी बयानबाजी जारी है। इस बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि बताओ कि कहां आना है। असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा? हैदराबाद से AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा […]

Advertisement
नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा – बताओ किधर आना है
  • May 10, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

हैदराबाद: अमरावती से सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर सियासी बयानबाजी जारी है। इस बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि बताओ कि कहां आना है।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

हैदराबाद से AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये लोग 15 सेकेंड की बात करते हैं। क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? बताओ न कि कहां आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है या घर आना है। छोटे को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है मेरे अलावा वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला। छोटा तोप है और सलार का बेटा है। हम लोग अभी खाली टाइमपास कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। अगर टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा।

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी आ रहा है और कुछ भी बोलकर जा रहा है। क्या पुलिस उसे रोकने वाली नहीं नहीं है? AIMIM ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि तुमको क्या मालूम है? छोटा तोप, सलार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझाकर बिठाना पड़ता है उनको, किसी के बाप की भी सुनने वाला नहीं है वो।

नवनीत राणा ने की थी विवादित टिप्पणी

नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन को लेकर एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि छोटा भाई 15 मिनट मांगता है न हमारे लिए अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता भी नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए।

यह भी पढ़े-

महिलाओं को मिलेगा 1 लाख, 2 बीवियों वालों को 2 लाख…कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल

Advertisement