Advertisement

Assembly Elections 2023: ‘जो लोग शादी नहीं करते वे…’, ओवैसी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने के अंत में मतदान होना है। इससे पहले सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो शादी नहीं करते वे लोग अपनी […]

Advertisement
Assembly Elections 2023: ‘जो लोग शादी नहीं करते वे…’, ओवैसी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
  • November 15, 2023 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने के अंत में मतदान होना है। इससे पहले सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो शादी नहीं करते वे लोग अपनी भड़ास दूसरों पर निकालते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर भी इशारों इशारों में इसी तरह से निशाना साधा है।

राहुल पर बोला हमला

गौरतलब है कि ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तेलंगाना में सिर्फ नौ सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी और एआईएमआईएम के बीच जुबानी जंग चल रही है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए औवेसी ने मंगलवार (14 नवंबर) को हैदराबाद में शादी न करने को लेकर व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा। ओवैसा ने बिना नाम लिए हुए कहा कि इस दुनिया में कभी भी सिंगल नहीं रहना चाहिए, क्योंकि जो लोग सिंगल रहते हैं वे अपनी भड़ास दूसरों पर निकालते रहते हैं।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि जीवन में एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि दुनिया में कभी अकेले मत रहो। उन्होंने कहा कि घर पर हमेशा कोई न कोई होना चाहिए और जिनके साथ कोई नहीं होता, उनकी निराशा दूसरों पर निकलती है। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक जोड़ी है जिनके पास घर पर कोई नहीं है और दोनों ने अपनी हताशा और अकेलेपन की भड़ास दूसरों पर निकाली है, इसीलिए वह मेरे पीछे हैं।

Advertisement