Owaisi on Birbhum Violence नई दिल्ली, Owaisi on Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल की रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं. जहां एक तरफ ममता सरकार पर विपक्ष निशाना साधने से नहीं चूक रही वहीं अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना पर अपना बयान दिया है. क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन […]
नई दिल्ली, Owaisi on Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल की रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं. जहां एक तरफ ममता सरकार पर विपक्ष निशाना साधने से नहीं चूक रही वहीं अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना पर अपना बयान दिया है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीरभूम की घटना पर पहली बार अपनी राय देते हुए कहा, राजनीतिक पार्टियां पश्चिम बंगाल के मुसलमानों के नाम पर वोट लेती हैं. लेकिन बदले में न तो शिक्षा और न ही कलम दी जाती है. आगे उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जो भी हुआ हम उसकी निंदा तो करते ही हैं साथ ही ये भी एक सच है कि ममता सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है.
बताते चलें की ममता सरकार को इस घटना में कई पार्टियों की निंदा को सुनना पड़ रहा है. जहां पिछले दिनों इसी कड़ी में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा था. ये घटना मध्ययुगीन बर्बरता का जीता जागता उदाहरण है. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पर राज्य को बर्बाद करने के आरोप लगाते हुए उनकी सरकार को दानव राज बताया था. आगे उन्होंने कहा था कि पुलिस और टीएमसी की मिलीभगत से राज्य टूट रहा है. साथ ही कोई और राज्य बंगाल जैसी स्थिति का सामना नहीं कर रहा है जैसे प्रश्न भी उठाए थे.
बीते दिनों पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जहां बीते दिनों रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा उग्र होकर हिंसा फैलाई गयी थी. उस समय गुस्साई भीड़ ने करीब 10 से 12 घरों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के 7 मिलकर कुल 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी थी. इसमें 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे.