• होम
  • राज्य
  • अंडरवियर पहनकर महिला के सामने बैठा चौकी इंचार्ज, वीडियो हुआ वायरल

अंडरवियर पहनकर महिला के सामने बैठा चौकी इंचार्ज, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ: इस समय मंदिर में भागवत कथा की जा रही है. रविवार के सुबह काफी संख्या इस समारोह में महिलाएं मौजूद थीं. तभी चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव केवल अंडरवियर पहनकर अपने कमरे के बाहर बैठे हुए दिखे. वहीं वो कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे. वहीं उनको इस हालत में देखते हुए एक व्यक्ति […]

outpost incharge sitting in front of woman wearing underwear video went viral
inkhbar News
  • May 27, 2024 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: इस समय मंदिर में भागवत कथा की जा रही है. रविवार के सुबह काफी संख्या इस समारोह में महिलाएं मौजूद थीं. तभी चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव केवल अंडरवियर पहनकर अपने कमरे के बाहर बैठे हुए दिखे.

वहीं वो कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे. वहीं उनको इस हालत में देखते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और लुंगी और तौलिया को लपेट ने को बोला, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की बात भी नहीं मानी, वो अपनी बात पर अटल रहे.

 

महिला ने घुमाया मुंह

 

बता दें कि उन्हें इतना भी शर्म नहीं हुआ कि सामने महिला बैठी हुई है. लेकिन इनकी इस हरकत को देखकर महिला मुंह घुमा के बैठ गई. इन्ही भीड़ में से किसी ने चौकी इंचार्ज का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि इनखबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं. इस वीडियो को @priyarajputlive (priya singh) के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

एसपी सिद्धार्थ शंकर ने वायरल वीडियो देखने के बाद तुरंत मामला को संज्ञान में ले लिया, वहीं चौकी इंचार्ज के खिलाफ बीघापुर सीओ माया राय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 

 

सीओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोलुहागाड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव को अचलगंज पुलिस लाइन थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं दरोगा विनय मिश्रा को कोलहागाड़ा पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौपी गई है.

 

रामनिवास को हटा दिया गया है

 

चुनाव आचार संहिता लागू होने से मामले की जो रिपोर्ट है, वो निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. वहीं आयोग अगर अनुमति दे देती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. अचलगंज एसओ संजीव कुशवाहा ने बताया कि चौकी इंचार्ज रामनिवास को हटा दिया गया है और उनके जगह विनय मिश्रा को इंचार्ज बना दिया गया है.

उधर चौंकी इंचार्ज रामनिवास यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब रामनिवास नहाने के लिए गया हुआ था. बनियान और तौलिया को धो दी थी, तभी इसी दौरान बिजली चली जाती है. पानी के न होने से मजबूरी में इस हालत में बैठना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..