Inkhabar logo
Google News
'हमारी महिलाओं को नग्न करके सड़को पर घुमाया', मणिपुर CM के वायरल ऑडियो पर सड़कों पर उतरा कुकी समुदाय

'हमारी महिलाओं को नग्न करके सड़को पर घुमाया', मणिपुर CM के वायरल ऑडियो पर सड़कों पर उतरा कुकी समुदाय

नई दिल्ली: मणिपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है। बीते शनिवार कुकी समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने तीन रैलियां निकाली। यह विरोध प्रदर्शन सीएम एन बिरेन का ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद किया जा रहा है। ऑडियो क्लिप में कुकी समुदाय के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया जिसमे बीजेपी नेता का घर झुलस गया है। तो वहीं प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर भी पहंच गया है।

जंतर-मंतर पर भी विरोध प्रदर्शन

कुकी छात्र संगठन के छात्रों द्वारा में शनिवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कुकी समुदाय के लोग भी शामिल हुए। सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर मणिपुर के मुख्यमंत्री की फोटो छपी थी। ये लोग सीएम बीरेन सिंह के कथित ऑडियो का विरोध कर रहे हैं, जिसमें वे कुकी समुदाय के बारे में अपशब्द कह रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि वह (एन बिरेन) मैतेई समुदाय के मुख्यमंत्री हैं। पिछले 16 महीनों में हमारे साथ कई अत्याचार हुए हैं। हमारे समुदाय की महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया, उनके साथ मारपीट की गई। हम मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का इस्तीफा नहीं चाहते, बल्कि हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

बीजेपी नेता का घर जलाया

पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे चूड़ाचांदपुर के तुइबोंग उपमंडल के पेनियल गांव में भाजपा प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पुश्तैनी घर में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस हमले के बारे में सीम एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर लिखा, “शांति रैलियों की आड़ में हमारे लोगों को बार-बार निशाना बनाना एक बहुत ही परेशान करने वाली प्रवृत्ति है। इस तरह की भड़काऊ हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

Also Read–आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

सितंबर में बन रहे हैं भारी बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट, बाढ़ से बांग्लादेश में 64 की मौत

Tags

hindi newsinkhabarKuki-Zo communityManipur conflictmanipur protestsN Biren Singh
विज्ञापन