Inkhabar logo
Google News
हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई, लापता लोगों की बात करते हुए रो पड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई, लापता लोगों की बात करते हुए रो पड़े रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे का जिक्र करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रो पड़े। बता दें, रेल मंत्री वैष्णव प्रभावित ट्रैक के रीस्टोरेशन को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे, लेकिन इसी दौरन वह भावुक हो गए और उनका गला भर गया। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि, बालासोर रेल एक्सीडेंट साइट पर रेल ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है। अब रेल यातायात के लिए रास्ता साफ हो गया है। एक तरफ से दिन में काम पूरा कर लिया गया था, अब दूसरी साइट का भी काम पूरा हो गया है।

#WATCH | Balasore,Odisha:…"Our goal is to make sure missing persons' family members can find them as soon as possible…our responsibility is not over yet": Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw gets emotional as he speaks about the #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/bKNnLmdTlC

— ANI (@ANI) June 4, 2023

मालगाड़ी के गार्ड की बची जान 

दरअसल इस भयानक घटना का शिकार हुई कोरोमंडस एक्सप्रेस के लोको पायलट जीएन मोहंती थे और असिस्टेंट लोको पायलट हजारी बेहरा थे। दोनों ही लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हैं और फिलहाल हॉस्पिटल में दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस ने जिस मालगाड़ी को टक्कर मारी उसके गार्ड की जान किस्मत से बच गई। लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के पीछे से कोरोमंडल एक्सप्रेस ने टक्कर मारी। अक्सर मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे में गार्ड मौजूद होता है लेकिन मालगाड़ी लूपलाइन में थी तो ड्राइवर और गार्ड ट्रेन में मौजूद नहीं थे। इस कारण जब कोरोमंडल एक्सप्रेस के टक्कर मारते समय मालगाड़ी के लोको पायलट और उसके गार्ड की जान बच गई।

सिग्नल की गड़बड़ी बना हादसे का कारण

इस मामले की शुरुआती जांच में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट की गलती नहीं थी बल्कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल गलत सिग्नल के कारण ही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में चली गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां डाउन लाइन से गुजर रही बेंगलुरु एक्सप्रेस से टकरा गईं। वहीं बेंगलुरु एक्सप्रेस के ए-1 कोच के बाद के 2 जनरल डिब्बे और गार्ड का कोच इस हादसे की चपेट में आ गए।

Tags

balasore train accidentCBIcommunal color to Odisha train accidentjoint inspection reportsOdishaodisha rail accidentPM Modi reached BalasorePM Modi reached site of train accidentpoints to signal issuerail ministerओडिशाट्रेन हादसारेल मंत्रीसीबीआई जांच
विज्ञापन