Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हाफिज के साथ मिलकर जाकिर ने कराया कश्मीर में हमला, अब मोदी के आर्डर से दहलेगा पूरा पाकिस्तान!

हाफिज के साथ मिलकर जाकिर ने कराया कश्मीर में हमला, अब मोदी के आर्डर से दहलेगा पूरा पाकिस्तान!

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों को मार दिया। घटना के बाद से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह, सीएम उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे बल्कि सेना को कड़ी कार्रवाई करने […]

Advertisement
Ganderbal terror attack
  • October 22, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों को मार दिया। घटना के बाद से घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह, सीएम उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे बल्कि सेना को कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट मिली है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट को निशाना बनाया गया है।

पाकिस्तान खेल रहा खेला

इधर बताया जा रहा है कि गांदरबल हमले के पीछे टेरर की तिकड़ी लगी हुई थी। इसमें जाकिर नाइक, हाफिज सईद और शेख सज्जाद गुल का नाम आया है। कहा जा रहा है कि जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान में है। ऐसे में हो सकता है कि उसी ने लश्कर ने आतंकियों को हमले का आईडिया दिया हो। दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में राजकीय मेहमान बनकर बैठा जाकिर हाल ही में लश्कर के कई आतंकयों से मिला था। लश्कर कमांडर इकबाल हाशमी, मुहम्मद हारिस और फैसल नदीम से जाकिर ने मुलाकात की थी। इन तीनों को 2008 में ही अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया था। लश्कर के आतंकयों से मिलने के 48 घंटे बाद ही कश्मीर में हमला हो गया।

क्यों बौखलाया आतंकी

उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार गठन के अभी चार दिन ही हुए की आतंकियों ने कत्लेआम मचा दिया। यह हमला सियासी रूप से बहुत बड़ा है क्योंकि गांदरबल सीएम उमर अब्दुला का विधानसभा क्षेत्र है। बताया जा रहा है कि आतंकियों को उमर अब्दुला द्वारा विस्थापित कश्मीरी पंडित को वापस लौटने की बात हजम नहीं हो रही। जिस तरह से उमर अब्दुल्ला सबको साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं, इससे आतंकी बौखलाएं हुए हैं।

 

जम्मू-कश्मीर असेंबली में गूंजा जय श्री राम, भगवा साफा पहने हिंदू शेरनी का रौद्र रूप देखकर हिल गया पूरा पाकिस्तान

कनाडा को हमारी सेना…जयशंकर ने खालिस्तानियों को दी ऐसी चेतावनी, डर से दुबके ट्रूडो!

रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

Advertisement