नई दिल्ली: कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां जाने के बाद हमें उम्मीद होती है कि यहां ये चीज मिलेगा, लेकिन मिल कुछ और ही जाता है. फिर चाहे ये घर का कोई कोना हो या समंदर के अंदर की गहराई. समुद्र में जाने वाले गोताखोरों को कभी कुछ और ही हाथ लग जाता है, लेकिन इस बात की उम्मीद तो किसी को भी नहीं होती है कि उन्हें यहां एक दूसरी दुनिया का रास्ता दिख जाएगा. समंदर में डाइविंग करते दौरान अगर आपको कोई खतरनाक जीव मिल जाए तो हैरानी होती है, लेकिन अगर यहां कोई दूसरी दुनिया दिख जाए तो होश उड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही एक पुरातत्व वैज्ञानिक के साथ हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के लेक ओकीचोबी में एक अलग ही दुनिया की खोज हुई.
साल 2023 में ड्राई टोर्टुगास राष्ट्रीय उद्यान की तरफ से घोषणा की गई थी कि गार्डेन के पास मौजूद आइलैंड में एक अस्पताल और कब्रिस्तान है. वैज्ञानिकों ने उस वक्त बताया था कि ये ऐतिहासिक कब्रगाह है जहां दर्जनों लोग दफनाए गए होंगे. अब आर्कियोलॉजिस्ट जोश मरानो ने कहा है कि ये कब्रिस्तान सिर्फ ज़मीन के ऊपर ही नहीं बल्कि पानी के भीतर भी मौजूद है. झील की गहराई में ऐसी रहस्य हर साल मिल जाते हैं जो इस जगह को और भी रहस्यमयी बना देते हैं. चूंकि यहां पर कब्रें हैं, ऐसे में इसे भूतिया भी माना जाता है, आखिर ये कब्रें किसकी हैं.
पुरातत्व एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कब्रें कुख्यात कैदियों की हो सकती हैं जिनकी कहानियां जानने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. आर्कियोलॉजिस्ट जोश मरानो का कहना है कि ये कब्रें अमेरिकन सिपाहियों की भी हो सकती हैं जो फोर्ट जेफरसन में तैनात रहे हों.
बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…