शिमला. दो राज्यों में कांग्रेस को करारी मात देने वाली BJP गुजरात में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर अभी कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहती क्योंकि उसकी वरियता अभी हिमाचल प्रदेश है. ऐसे में 21 दिसंबर को राज्य में विधायक दल की बैठक होनी है जहां हिमाचल का CM तय किया जाएगा. इस दौड़ में प्रेम कुमार धुमिल, जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर के अलावा अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं. भाजपा ने एक साथ दो राज्यों में जीत की परचम जरूर लहराया है लेकिन जहां एक ओर गुजरात में उसे कम सीटें मिली हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल ही चुनाव हार गए हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने हिमाचल में मतदान से ठीक पहले प्रेम कुमार धुमिल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था लेकिन राज्य में पार्टी के जीतने के बावजूद सुजानपुर से खड़े हुए प्रेम कुमार धुमिल चुनाव हार गए जिस वजह से अन्य नामों पर विचार किया जाने लगा.
धुमिल के अलावा राजेंद्र नगर से उनके समधि गुलाब सिंह भी चुनाव हार गए. जेपी नड्डा की बात करें तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने पर उन्हें चुनाव समिति, संसदीय बोर्ड और कई अन्य अहम पदों से हटाना होगा. वहीं जयराम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, और राजीव बिंदल को जीत के बाद दिल्ली बुलाए जाने से संशय बढ़ गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात का मुख्यमंत्री तय करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरुण जेटली को जबकि हिमाचल प्रदेश के लिए ये काम रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा है. इसके अलावा यह भी खबर है कि गुजरात में 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
गुजरात में 22 दिसंबर को सीएम चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक, अरुण जेटली और सरोज पांडे जाएंगे
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…