Advertisement

OSSC Junior Clerk Mains Answer Key 2022: जारी हुई जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा की आंसर-की, ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी

OSSC Junior Clerk Mains Answer Key Released नई दिल्ली: OSSC Junior Clerk Mains Answer Key ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने आज जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा (OSSC Junior Clerk Mains Exam 2022) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा में उपस्थित थे वे OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर […]

Advertisement
OSSC Junior Clerk Mains Answer Key 2022: जारी हुई जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा की आंसर-की, ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
  • February 6, 2022 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

OSSC Junior Clerk Mains Answer Key Released

नई दिल्ली: OSSC Junior Clerk Mains Answer Key ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने आज जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा (OSSC Junior Clerk Mains Exam 2022) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा में उपस्थित थे वे OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की देख सकते है. इसके साथ ही उम्मीदवार 7 फरवरी 2022 तक किसी तरह की प्रोविजनल आंसर- की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि जूनियर क्लर्क मुख्य परीक्षा 31 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया था.

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों को निपटने के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी होगी। मुख्य परीक्षा में ई-पेपर (अंग्रेजी) विषय के कुल 100 प्रश्न और ओडिया, सामान्य अध्ययन के कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछे गए थे.

ऐसे करें डाउनलोड

  • ऑफिसियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज Whats New सेक्शन पर क्लिक करें.
  • नए पेज Link for Inviting Objection on Model Answer Key for Main written Examination for the Post of Junior Clerk-cum-Typist, Junior Clerk and Typist-cum-Scribe Assistant-2019 के लिंक पर क्लिक कर आगे बढे.
  • अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
  • आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा.
  • आंसर-की चेक करके किसी तरह की आपत्ति दर्ज करें.

यह भी पढ़ें:

Government Internship 2022: विदेश मंत्रालय में इंटर्नशिप का मौका, ग्रेजुएट युवा करें आवेदन, मिलेगा 10,000 रुपये स्टाइपेंड

45 kg Silver and rs 75 lakh Caught : 45 किलो चांदी व 75 लाख रुपये जब्त, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया माल

Advertisement