नई दिल्ली. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. YWS परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. YWS परीक्षा वर्ष वार योजना परीक्षा है. YWS परिणाम बैकलॉग छात्रों के लिए जारी किया गया है जो अप्रैल में आयोजित किया गया था. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे अब उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बी.कॉम (सीडीई), बीबीए, बीए (सीडीई), बीएससी (वोकेशनल), बीएससी, बीकॉम (वोकेशनल), बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीबीए (रेगुलर), बीबीए (सीडीई), बीए ( व्यावसायिक) और बीए कोर्सेज का परिणाम जारी किया गया है.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें: How To Check Osmania University Undergraduate Course Result
आपको बता दें कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी भारत की 7वां सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है. इस यूनिवर्सिटी को 1918 में हैदराबाद में स्थापित किया गया था. यूनिवर्सिटी 58 कॉम्बिनेशन, 75 पीजी कोर्स, 27 पीजी डिप्लोमा कोर्ल, और एम.फिल और पीएचडी में 2 रिसर्च कार्यक्रमों के साथ 250 स्नातक कार्यक्रम प्रदान करती है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पबल्कि स्टेट यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU से एफिलिएटिड है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in है.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…