Osmania University UG YWS Result Declared: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने बीए, बीकॉम, बीएससी समेत सभी ग्रेजुएशन कोर्सेज का बैकलॉग रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित छात्र उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने बैकलॉग छात्रों के लिए परीक्षा अप्रैल में आयोजित कराई थी.
नई दिल्ली. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. YWS परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. YWS परीक्षा वर्ष वार योजना परीक्षा है. YWS परिणाम बैकलॉग छात्रों के लिए जारी किया गया है जो अप्रैल में आयोजित किया गया था. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे अब उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बी.कॉम (सीडीई), बीबीए, बीए (सीडीई), बीएससी (वोकेशनल), बीएससी, बीकॉम (वोकेशनल), बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीबीए (रेगुलर), बीबीए (सीडीई), बीए ( व्यावसायिक) और बीए कोर्सेज का परिणाम जारी किया गया है.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें: How To Check Osmania University Undergraduate Course Result
आपको बता दें कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी भारत की 7वां सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है. इस यूनिवर्सिटी को 1918 में हैदराबाद में स्थापित किया गया था. यूनिवर्सिटी 58 कॉम्बिनेशन, 75 पीजी कोर्स, 27 पीजी डिप्लोमा कोर्ल, और एम.फिल और पीएचडी में 2 रिसर्च कार्यक्रमों के साथ 250 स्नातक कार्यक्रम प्रदान करती है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पबल्कि स्टेट यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU से एफिलिएटिड है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in है.