Inkhabar logo
Google News
लालू तो खेल गए! RJD में शामिल होंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, 2025 में मिलेगा टिकट?

लालू तो खेल गए! RJD में शामिल होंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, 2025 में मिलेगा टिकट?

पटना: पूर्व सांसद और आरजेडी के बाहुबली दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रविवार यानी आज आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। ओसामा रविवार को पटना में आरजेडी में शामिल होंगे। उनके साथ उनकी मां हिना शहाब भी होंगी। 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव है। उससे पहले ओसामा के पार्टी में शामिल होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या 2025 में उन्हें टिकट देने की तैयारी हो रही है?

तेजस्वी यादव दिलाएंगे पार्टी की सदस्यता

रविवार को तेजस्वी यादव खुद पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। रविवार को सुबह 10:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। तेजस्वी यादव इसे संबोधित करेंगे। अब देखना होगा कि ओसामा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद आरजेडी उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में मौका देती है या नहीं।

मुस्लिम वोट बैंक साधने की कोशिश

बता दें कि इन दिनों बिहार में सभी नेता मुस्लिम वोट बैंक को साधने में लगे हैं। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी पार्टी बना ली है। उन्होंने ऐलान किया है कि मुसलमानों को उनके हक के हिसाब से मौका दिया जाएगा। दूसरी तरफ, चर्चा है कि मुस्लिम वोटरों का एक वर्ग तेजस्वी यादव से दूर जा रहा है। ऐसे में अब ओसामा शहाब का राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होना दिखाता है कि तेजस्वी यादव अपने कोर वोटर एमवाई समीकरण को दूर नहीं जाने देना चाहते हैं।

बता दें 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों परिवारों के बीच काफी कड़वाहट देखने को मिली थी। जब ओसामा शहाब की मां हिना शहाब को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। अब देखना यह है कि पार्टी में शामिल होने के बाद ओसामा शहाब को कितनी अहमियत दी जाती है और वे पार्टी के लिए कितने फायदेमंद होते हैं।

Also Read- इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी, डर से कांपा खामनेई

महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

Tags

bihar newshindi newsinkhabarLalu Prasad YadavLalu yadavOsama ShahabOsama Shahab Joins RJDRjdTejashwi Yadav
विज्ञापन