PNB के बाद अब OBC में सामने आया 390 करोड़ रुपये का घोटाला, बैंक ने जताया शक- देश छोड़ चुका है कंपनी का मालिक

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 11 हजार करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद अब सरकारी क्षेत्र के बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) में भी 390 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. ओबीसी की ओर से इस मामले में करीब 6 माह पहले सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत को 6 महीने से दबाए बैठी सीबीआई ने अब दिल्ली स्थित एक ज्वैलरी आउटलेट के खिलाफ केस दर्ज किया है. बैंक ने अंदेशा जताया कि निरव मोदी की तरह इस कंपनी के डायरेक्टर सभ्य सेठ भी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

Advertisement
PNB के बाद अब OBC में सामने आया 390 करोड़ रुपये का घोटाला, बैंक ने जताया शक- देश छोड़ चुका है कंपनी का मालिक

Aanchal Pandey

  • February 24, 2018 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद अब सरकारी क्षेत्र के बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) में भी 390 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. टाइम्स ग्रुप की खबर के अनुसार, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ओर से इस मामले में करीब 6 माह पहले सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत को 6 महीने से दबाए बैठी सीबीआई ने अब दिल्ली स्थित एक ज्वैलरी आउटलेट के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई केस की जांच में जुटी है.

सीबीआई अधिकारियों ने 390 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में गुरुवार को करोल बाग स्थित द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह कंपनी गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का काम करती है. कंपनी का जिम्मा पंजाबी बाग निवासी सभ्य सेठ और रीता सेठ के हाथों में है. सीबीआई द्वारा दर्ज FIR में सराय काले खां निवासी कृष्ण कुमार सिंह और रवि कुमार सिंह के नाम भी हैं, जो इस कंपनी से जुड़े हुए हैं.

बैंक ने इस मामले में अपनी शुरूआती जांच में पाया था कि सभ्य सेठ और कंपनी से जुड़े अन्य लोग पिछले 10 महीने से अपने घरों में नहीं पाए जा रहे हैं. जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने 16 अगस्त, 2017 को द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दी. बैंक ने अंदेशा जताया कि सभ्य सेठ भी निरव मोदी की तरह देश छोड़कर फरार हो चुके हैं. निरव मोदी द्वारा पीएनबी बैंक को चूना लगाने की घटना उजागर होने के बाद सीबीआई हरकत में आई और ओबीसी की शिकायत पर द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

PNB Fraud Scam: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ज्वैलरी ब्रांड से बनाई दूरी, तोड़े सभी कॉन्ट्रेक्ट

पीएनबी घोटाले पर पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- जनता के पैसों की लूट बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Tags

Advertisement