Advertisement

Loksabha Election: सपने में ही सही नीतीश को PM रहने दो… ललन सिंह के ऐलान पर सम्राट का तंज

पटना: अगले ही साल लोकसभा चुनाव होना है जहां विपक्षी दलों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मिलकर मोर्चा खोल दिया है.सभी गैर भाजपाई पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए एकता के नारे लगाने लगी हैं. हालांकि इस बीच एक सवाल ये भी है कि अगर विपक्षी दलों की एकता लोकसभा चुनाव में जीत जाती […]

Advertisement
Loksabha Election: सपने में ही सही नीतीश को PM रहने दो… ललन सिंह के ऐलान पर सम्राट का तंज
  • June 12, 2023 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: अगले ही साल लोकसभा चुनाव होना है जहां विपक्षी दलों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मिलकर मोर्चा खोल दिया है.सभी गैर भाजपाई पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए एकता के नारे लगाने लगी हैं. हालांकि इस बीच एक सवाल ये भी है कि अगर विपक्षी दलों की एकता लोकसभा चुनाव में जीत जाती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इसी सवाल को लेकर भाजपा ने अब JDU मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा
है.

ललन सिंह पर पलटवार

दरअसल इस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कई राज्यों का दौरा किया और कई क्षेत्रिय और राष्ट्रीय दलों के नेताओं से बातचीत की. इस बीच ये चर्चा भी शुरू हो गई कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की कुर्सी के लालच में ऐसा कर रहे हैं. हालांकि समय-समय पर उन्होंने इन चर्चाओं को खारिज भी किया है. इसी कड़ी में बीते दिनों JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के पीएम बनने की चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. अब बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ललन सिंह के बयान पर तंज कसा है.

सम्राट चौधरी ने ली चुटकी

सम्राट चौधरी ने कहा है कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार का सपना तोड़ दिया. कम से कम नीतीश कुमार को सपने में तो प्रधानमंत्री बने रहने देना चाहिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाकर महागठबंधन से अलग किया गया था लेकिन ललन सिंह कहते हैं कि वह पीएम पद के लिए दावेदार नहीं होंगे ये तो गलत बात है…. ये तो नीतीश कुमार के साथ खिलवाड़ हुआ है. उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ काम किया है इसलिए वह इस बात से बेहद दुखी हैं.

जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं

Advertisement