नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर आ रही है, इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है, ये घटना तवांग जिले के यंगस्टे में हुई है. रक्षा मंत्रालय की मानें तो ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है. खबरों की मानें तो इस झड़प में 300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने पीछे धकेल दिया.
इस संबंध में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार पर ही निशाना साधा. ओवैसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश से आ रही खबरें बहुत ही चिंताजनक हैं. भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक बड़ी झड़प हुई है और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा, जिस समय संसद का सत्र चल रहा था उस समय इस बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई ?
ओवैसी ने आगे सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अभी घटना का ब्योरा अधूरा है. आखिर झड़प की वजह थी क्या ? गोलियां चली थीं या गलवान जैसा हाल था? कितने सैनिक घायल हुए हैं? उनकी हालत क्या है? चीन को एक कड़ा संदेश भेजने के लिए संसद सैनिकों को खुले तौर पर अपना समर्थन क्यों नहीं दे सकती है? साथ ही ओवैसी ने आगे लिखा कि भारतीय सेना किसी भी समय चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, आज के समय में पीएम मोदी का कमजोर राजनीतिक नेतृत्व ही चीन के खिलाफ इस अपमान का कारण बना है. संसद में इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की जरूरत है. मैं कल इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश करने वाला हूँ.
कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…