विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं…मतगणना के बीच बोले ब्रजेश पाठक

लखनऊ: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। देश की जनता का निर्णय सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएगा। बता दें कि 542 लोकसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में सत्ताधारी NDA गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंड़ा नहीं

मतगणना के बीच मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मतगणना शुरू हो गई है, सभी पोलिंग एजेंट मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए हैं…एनडीए गठबंधन (उत्तर प्रदेश की) सभी 80 सीटें जीतेगा…विपक्ष पटरी से उतर गया है और आधारहीन है। वे अप्रासंगिक बातें बोलते हैं। उनके पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है, जनता ने उन्हें नकार दिया है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत में आज आम चुनाव के नतीजे आएंगे। देश की जनता का फैसला सुबह 8 बजे से आना शुरू हो गया है। बता दें कि 543 सीटों लोकसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखी गई।

Tags

brajesh pathakBreaking Election Result 2024Election Counting UpdateIndia Election Result 2024lok sabha election 2024 resultLoksabha Election Result 2024 LiveToday Loksabha Election Result 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live Update
विज्ञापन