• होम
  • राज्य
  • खोलिये मैं आता हूं…, 5 साल से संबंध बनाकर महिला को घुमा रहा था यह कांग्रेस सांसद, पुलिस ने डंडे मार-मारकर उतारा भूत

खोलिये मैं आता हूं…, 5 साल से संबंध बनाकर महिला को घुमा रहा था यह कांग्रेस सांसद, पुलिस ने डंडे मार-मारकर उतारा भूत

कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राकेश पर महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

Rakesh Rathore
  • January 30, 2025 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

लखनऊ। सीतापुर से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राकेश पर महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। गुरुवार को राकेश राठौर सीतापुर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी अचानक से पुलिस वहाँ पहुँच गई। सांसद महोदय गिड़गिड़ाते रहे कि कम से कम प्रेस कॉफ्रेंस पूरी कर लेने दो लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। सांसद महोदय 5 सालों से महिला के चक्कर में पड़े हुए थे।

महिला नेत्री ने लगाया आरोप

तैलिक महासभा से जुड़ी एक महिला नेत्री ने एसपी चक्रेश मिश्र से मुलाकात कर एक शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें आरोप लगाया था कि सांसद ने उससे वादा किया था कि राजनैतिक करियर बना देंगे और तुमसे शादी कर लेंगे। इस झांसे में रखकर 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहे। शादी का प्रेसर देने पर उसे मारने की धमकी दी। पीड़िता ने सांसद की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी थी। इसी आधार पर FIR दर्ज किया गया था।

करेंगे न शादी

कॉल रिकॉर्डिंग में कांग्रेस सांसद महिला से कह रहे थे कि उस नंबर पर रात में बात क्यों नहीं हो पा रही। महिला कह रही हैं कि क्या बात करें आप तो मैडम( सांसद की पत्नी) के सामने दो शब्द नहीं कह पा रहे थे। महिला आगे कहती है कि हमारा आपका रिश्ता है। 5 साल से शारीरिक संबंध बना रहे मेरे साथ। कह रहे कि हम शादी करेंगे। मेरे बेटे और आस-पास के लोगों को भी पता चल गया है। मैं बदनाम हो रही हूं शादी कब कीजियेगा। इसके जवाब में कांग्रेस सांसद कहता है कि हम भाग नहीं रहे किसी पारिवारिक मैटर में फंसे हुए हैं। हम आज भी टिके हुए हैं कि आपसे शादी करेंगे।

 

 

झूठे हैं, पाप किया है, इस्तीफा दें! CM योगी पर गजब भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

पीछा नहीं छोड़ रही चीत्कार! न खाया न पीया न सोया…30 मौतों के बाद योगी कल रात भर क्या करते रहे