कैराना. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान कुछ छिट-पुट हिंसा की घटना भी देखने को मिल रही है. पश्चिमी यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के में वोटिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने हवा में फायरिंग कर दी, जिस कारण पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना कैराना के शामली पोलिंग स्टेशन की है. बीएसएफ के जवानों ने बिना वोटर आईडी के मतदान करने पहुंचे लोगों को हटाने के लिए हवाई फायर किए. हवाई फायर के बाद कुछ देर तक पोलिंग स्टेशन पर मतदान रोक दिया गया था, जिसे पुनः सुचारू कर दिया गया है. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
दरअसल, कैराना के शामली पोलिंग स्टेशन पर 25 से 30 लोग बिना डॉक्यूमेंट्स के वोट डालने पहुंच गए. वोटर आईडी या अन्य को आईडी प्रूफ न होने पर उन्हें वोट डालने से मना कर दिया. इस पर वे लोग अड़ गए और पोलिंग बूथ से जाने से मना कर दिया. वहां तैनात सुरक्षा बलों ने हवा में फायर कर उन्हें वहां से भगाया.
शामली के जिला कलेक्टर ने बताया है कि बीएसएफ ने सुरक्षा कारणों से हवा में फायर. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना वोटर आईडी के वोट डालने के लिए वहां पहुंचे थे जिस कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग फिर से शुरू कर दी गई है.
आपको बता दें कि गुरुवार 11 अप्रैल को कैराना समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर इन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और इन पर सभी सात चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण में देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…