कैराना. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान कुछ छिट-पुट हिंसा की घटना भी देखने को मिल रही है. पश्चिमी यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के में वोटिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने हवा में फायरिंग कर दी, जिस कारण पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना कैराना के शामली पोलिंग स्टेशन की है. बीएसएफ के जवानों ने बिना वोटर आईडी के मतदान करने पहुंचे लोगों को हटाने के लिए हवाई फायर किए. हवाई फायर के बाद कुछ देर तक पोलिंग स्टेशन पर मतदान रोक दिया गया था, जिसे पुनः सुचारू कर दिया गया है. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
दरअसल, कैराना के शामली पोलिंग स्टेशन पर 25 से 30 लोग बिना डॉक्यूमेंट्स के वोट डालने पहुंच गए. वोटर आईडी या अन्य को आईडी प्रूफ न होने पर उन्हें वोट डालने से मना कर दिया. इस पर वे लोग अड़ गए और पोलिंग बूथ से जाने से मना कर दिया. वहां तैनात सुरक्षा बलों ने हवा में फायर कर उन्हें वहां से भगाया.
शामली के जिला कलेक्टर ने बताया है कि बीएसएफ ने सुरक्षा कारणों से हवा में फायर. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना वोटर आईडी के वोट डालने के लिए वहां पहुंचे थे जिस कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग फिर से शुरू कर दी गई है.
आपको बता दें कि गुरुवार 11 अप्रैल को कैराना समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर इन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और इन पर सभी सात चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण में देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…
नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर…