नई दिल्ली: जीटीबी में ओपीडी और वार्ड सेवाएं आज काफी प्रभावित रहने वाली हैं। इसकी वजह यह है कि अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद डॉक्टरों ने दी है। उन्होंने यह एलान किया है कि जीटीबी अस्पताल में कुछ सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चिकित्सक के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में मारपीट हुई थी। इसी के कारण चिकित्सक के साथ हुई मारपीट का विरोध करते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल में कुछ सेवाएं प्रभावित करने का बड़ा एलान किया है। अस्पताल में इस मामले को लेकर मंगलवार दोपहर चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टरों के साथ बैठक की थी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर बैठक के बाद उनके आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए जीटीबी आरडीए के अध्यक्ष डॉ. नीतेश कुमार ने बताया कि यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में सोमवार की देर रात को तीन डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। अस्पताल में एक महिला में खून का रिसाव हो रहा था, जिसके कारण 50-60 लोगों की भीड़ ने एक साथ स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। वह सभी हथियार लेकर विभाग में घुस गए और वहां के कर्मचारियों को धमकाने लगे। इतना ही नहीं लोगों की भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इस घटना में एक डॉक्टर के साथ काफी बुरी तरह से मारपीट की गई। इसी बात का विरोध करते हुए जीटीबी अस्पताल के वरिष्ठ रेजिडेंट, यूसीएमएस और जूनियर रेजिडेंट ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग भी की गई है।
Also Read…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…