लखनऊ: यूपी के देवरिया में युवक की पिटाई के बाद हुई मौत मामले में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान सामने आया है. दरअसल वह मृतक के परिवार को सहानुभूति देने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे बड़े गुंडे हैं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विवादित नेता और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का एक और विवादित बयान सामने आया है. जहां उन्होंने देवरिया पिटाई मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल उन्होंने इस बीच बातचीत के दौरान खुद को देश का सबसे बड़ा गुंडा बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि जो खुद को माफिया बताते हैं वह भी मुझे सलाम करते हैं.
बता दें, 29 मार्च को थाना लार क्षेत्र के ग्राम धंधवार मठिया में पड़ोसी गाँव के कुछ दबंगों ने प्रभुनाथ राजभर के बेटे अमित राजभर नाम के युवक की मामूली बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इसके बाद सड़क पर शव रखकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इसी कड़ी में ओम प्रकाश राजभर रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे थे. इस दौरान उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनकी संभव मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह मामले की तहरीर पढ़ चुके हैं और पुलिस अपना काम सही ढंग से कर रही है.
हालांकि इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब सोशल मीडिया से लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल शुरू हो गई है. दरअसल उन्होंने परिवार से कहा कि कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं आप उनके बहकावे में ना आएं. इसी बीच किसी ने कहा कि भय का माहौल है और विपक्षी लगातार पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं. जिसका जवाब देते हुए राजभर ने कहा, “मुझे कहना नहीं चाहिए, लेकिन मुझसे बड़ा गुंडा कोई प्रदेश क्या देश में नहीं है. सभी माफिया सलाम करते हैं”.
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…