लखनऊ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अकसर अपने भड़काऊ बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. गिरिराज सिंह के एक बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधा है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने कहा था कि हम लोग मुगल या अंग्रेजों के गुलाम नहीं हैं, लिहाजा उन जगहों के नाम बदले जाने चाहिए जिनके नाम मुगलों के नाम पर रखे गए हैं.
गिरिराज सिंह ने बिहार के बख्तियारपुर का नाम बदलने की वकालत करते हुए कहा था कि लोग नहीं जानते होंगे कि बख्तियार खिलजी ने राज्य को लूटा, फिर भी बख्तियारपुर का नाम उसके नाम पर रखा गया. करीब 100 जगहों के नाम बदले गए, जिसमें बिहार का अकबरपुर भी शामिल है. गिरिराज सिंह ने कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छा कदम उठाया है. उनकी राय है कि पूरे देश में जिन जगहों के नाम मुगलों के नाम पर हैं, वे बदले जाने चाहिए.
उनके इस बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ”जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा ने बनाया है क्या? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनाया. एक नई सड़क बना के दिखा दें. बयान देना अलग बात है”. राजभर ने कहा, इनके पास को कोई काम है नहीं. जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदलने का बहाना है. अगर हिम्मत है तो लाल किला का नाम बदल दें. उसको गिरा दें.”
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने यह भी कहा था कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है और जब भी ऐसा हुआ है, सौहार्द पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…