लखनऊ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अकसर अपने भड़काऊ बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. गिरिराज सिंह के एक बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधा है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने कहा था कि हम लोग मुगल या अंग्रेजों के गुलाम नहीं हैं, लिहाजा उन जगहों के नाम बदले जाने चाहिए जिनके नाम मुगलों के नाम पर रखे गए हैं.
गिरिराज सिंह ने बिहार के बख्तियारपुर का नाम बदलने की वकालत करते हुए कहा था कि लोग नहीं जानते होंगे कि बख्तियार खिलजी ने राज्य को लूटा, फिर भी बख्तियारपुर का नाम उसके नाम पर रखा गया. करीब 100 जगहों के नाम बदले गए, जिसमें बिहार का अकबरपुर भी शामिल है. गिरिराज सिंह ने कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छा कदम उठाया है. उनकी राय है कि पूरे देश में जिन जगहों के नाम मुगलों के नाम पर हैं, वे बदले जाने चाहिए.
उनके इस बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ”जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा ने बनाया है क्या? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनाया. एक नई सड़क बना के दिखा दें. बयान देना अलग बात है”. राजभर ने कहा, इनके पास को कोई काम है नहीं. जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदलने का बहाना है. अगर हिम्मत है तो लाल किला का नाम बदल दें. उसको गिरा दें.”
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने यह भी कहा था कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है और जब भी ऐसा हुआ है, सौहार्द पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…