Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • OP Rajbhar Attacks Giriraj Singh: गिरिराज सिंह पर बरसे ओपी राजभर, बोले- जिस रोड पर चलते हो, उसे तुम्हारे दादा ने बनवाया है क्या?

OP Rajbhar Attacks Giriraj Singh: गिरिराज सिंह पर बरसे ओपी राजभर, बोले- जिस रोड पर चलते हो, उसे तुम्हारे दादा ने बनवाया है क्या?

OP Rajbhar Attacks Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि हम लोग अंग्रेजों और मुगलों के गुलाम नहीं हैं. जो भी उनके नाम पर जगह हैं, उनके नाम बदले जाने चाहिए. इस पर योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस रोड पर चलते हो, क्या वह तुम्हारे दादा ने बनवाई है.

Advertisement
op rajbhar, giriraj singh, giriraj singh controvertial statements, op rajbhar vs giriraj singh, गिरिराज सिंह, ओम प्रकाश राजभर, cm yogi, Giriraj Singh, Mughal, OP Rajbhar, latest news, live news, uttar pradesh hindi news, india news
  • October 23, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अकसर अपने भड़काऊ बयानों के कारण विवादों में रहते हैं. गिरिराज सिंह के एक बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधा है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने कहा था कि हम लोग मुगल या अंग्रेजों के गुलाम नहीं हैं, लिहाजा उन जगहों के नाम बदले जाने चाहिए जिनके नाम मुगलों के नाम पर रखे गए हैं.

गिरिराज सिंह ने बिहार के बख्तियारपुर का नाम बदलने की वकालत करते हुए कहा था कि लोग नहीं जानते होंगे कि बख्तियार खिलजी ने राज्य को लूटा, फिर भी बख्तियारपुर का नाम उसके नाम पर रखा गया. करीब 100 जगहों के नाम बदले गए, जिसमें बिहार का अकबरपुर भी शामिल है. गिरिराज सिंह ने कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छा कदम उठाया है. उनकी राय है कि पूरे देश में जिन जगहों के नाम मुगलों के नाम पर हैं, वे बदले जाने चाहिए.

उनके इस बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ”जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा ने बनाया है क्या? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनाया. एक नई सड़क बना के दिखा दें. बयान देना अलग बात है”. राजभर ने कहा, इनके पास को कोई काम है नहीं. जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदलने का बहाना है. अगर हिम्मत है तो लाल किला का नाम बदल दें. उसको गिरा दें.”

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने यह भी कहा था कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है और जब भी ऐसा हुआ है, सौहार्द पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं.

Funny Memes on Yogi Adityanath: इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर योगी आदित्यनाथ के पीछे पड़ा सोशल मीडिया, जमकर वायरल हो रहे मीम्स और जोक

Giriraj Singh Over Ram Mandir: गिरिराज सिंह बोले- भारत के मुस्लिम मुगलों के नहीं भगवान राम के वंशज, इसलिए राम मंदिर का विरोध छोड़ समर्थन करें

https://www.youtube.com/watch?v=Xp0-Lq4G7dA

Tags

Advertisement