Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फूलपुर तो योगी ही जीतेंगे ! अखिलेश को सपा की महिला नेता ने दिया धोखा, बीजेपी खुश

फूलपुर तो योगी ही जीतेंगे ! अखिलेश को सपा की महिला नेता ने दिया धोखा, बीजेपी खुश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल इन दिनों बीजेपी के लिए वोट मांगती हुईं दिख रही हैं। पूजा फूलपुर उपचुनाव में एक्टिव हो गई हैं। वो भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहीं। बता दें कि 9 महीने पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान पूजा ने क्रॉस वोटिंग की थी। […]

Advertisement
Pooja Pal
  • November 13, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल इन दिनों बीजेपी के लिए वोट मांगती हुईं दिख रही हैं। पूजा फूलपुर उपचुनाव में एक्टिव हो गई हैं। वो भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहीं। बता दें कि 9 महीने पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान पूजा ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद भी वो पार्टी के विरोध में बोलने से बच रही थीं लेकिन अब खुलकर भाजपा के साइड से बैटिंग कर रही हैं।

योगी ने दिलाया न्याय

पूजा पाल के एक्टिव होने से फूलपुर में बीजेपी को मजबूती मिलेगी। यहां पर 20 हजार पाल बिरादरी के वोटर्स हैं। राजू पाल की पत्नी पूजा की पालों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। उनका कहना है कि वो 18 सालों तक अतीक अहमद से लड़ी। उसे सीएम योगी ने न्याय दिलाया है, इसलिए उनके साथ है।

कौन हैं पूजा पाल

पूजा पाल प्रयागराज की रहने वाली हैं। 16 जनवरी 2005 को उनकी शादी उमरपुर नीवां के रहने वाले उमेश पाल से हुई। राजू उस समय बसपा के विधायक थे। शादी के 9 दिन ही हुए थे जब माफिया अतीक अहमद ने भाई अशरफ के साथ मिलकर राजू पाल की हत्या कर दी। पूजा पाल बसपा में थीं लेकिन बाद में सपा में शामिल हो गईं। 2022 में कौशांबी की चायल सीट से विधायक बनीं।

 

खड़गे की मां-बहन को मुसलमानों ने जिंदा जलाया, मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस में सन्नाटा, राहुल भी चुप!

राहुल गांधी ने वोटिंग के बीच प्रियंका के लिए किया इमोशनल ट्वीट, वायनाड की जनता से की ये खास अपील

Advertisement