मुंबई. देश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बैंकों के द्वारा अपने सभी ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर खतरों के बारे में चेताया जाता है. बैंकों के द्वारा सलाह दी जाती है कि अपना एटीएम पिन, क्रेडिट, डेबिट पिन और अन्य गोपनीय जानकारियां किसी के साथ शेयर ना करें. लेकिन कभी कभी लोग बैंकों के द्वारा दी जाने वाली इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतन पड़ता है. ऑनलाइन फ्रॉड का एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक ग्रहणी को साइबर चोरों ने 75 हजार का चूना लगा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एंटॉप हिल में रहने वाली 37 वर्षीय गृहिणी रंजनी मेनन ने एक जॉब साइट पर अपना सीवी अपलोड किया था. बाद में रजनी को एक टेलीकॉलर का कॉल आया कि आपका बायो-डेटा सिलेक्ट हुआ है. उसने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 10 रुपये के पेमेंट की बात कही. टेलीकॉलर ने अपना नाम प्रिया शर्मा बताया. जब टेलीकॉलर के कहने पर रजनी ने एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये का पेमेंट करने की कोशिश की लेकिन ट्रांजेक्शन नहीं हुआ, बाद में महिला ने केनरा बैंक के डेबिट कार्ड से कोशिश की और फिर वैसा ही हुआ.
इस दौरान टेलीकॉलर ने रजनी मेनन से मदद करने के नाम पर उनके मोबाइल पर आए ओटीपी पूछ लिये. जिसके बाद महिला के दोनों खातों से 10 बार में 75 हजार रुपए निकाल लिए गए. ये सारे ट्रांजेक्शन 20 मिनट के अंदर किए गए. रंजनी के पति संजीव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस बारे में एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि फ्रॉड करने वालों को पीड़ित महिला के कार्ड्स की डीटेल्स तभी मिल गए थे जब उसने वेबसाइट पर पेमेंट करने की कोशिश की और उसने ओटीपी बाद में पूछ लिया.
PNB fraud Case: पीएनबी के अलावा दूसरे 17 बैंकों से नीरव मोदी ने की 3,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…