सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जोगिया थाना क्षेत्र के कट्या गांव के पास शनिवार देर रात बारातों से भरी एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया। इसमें आठ बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों में सात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव और एक चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का रहने वाला है। सभी बंसी कोतवाली क्षेत्र के महुवा गांव से गंगा गौर पुत्र की बारात से घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बारात शिवनगर दीदाई थाना क्षेत्र के महुवा गांव तक गई थी। देर रात बोलेरो की बारात में चालक समेत 11 लोग खाना खाकर घर लौट रहे थे। वह अभी जोगिया थाना क्षेत्र के कट्या गांव के पास पहुंचे ही थे कि बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया.
गांव बोलेरो खम्हरिया निवासी गोरख प्रसाद चला रहा था। सुबह ट्रेन गोरखपुर जाने के लिए बुक थी। इस वजह से वह कार से जल्दी लौटना चाहते थे। झपकी आने के कारण वह सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गए।
घटना में गांव महला निवासी 10 वर्षीय सचिन पाल, कृपानाथ पाल, 35 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र विभूति पाल, 26 वर्षीय लाला पासवान, 18 वर्षीय शिवसागर यादव पुत्र प्रभु यादव, चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी 19 वर्षीय रवि पासवान पुत्र राजाराम, 25 वर्षीय पिंटू गुप्ता पुत्र शिवपूजन गुप्ता और गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गयी।
48 वर्षीय राम भारत पासवान उर्फ शिव पुत्र तिलक राम पासवान, 40 वर्षीय सुरेश उर्फ चिनाक पुत्र पून्नू लाल पासवान, 18 वर्षीय विक्की पासवान पुत्र अमर पासवान, 20 वर्षीय शुभम पुत्र कल्लू गौंड घायल हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राम भरत और सुरेश उर्फ चिनक की हालत गंभीर देखकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रामभरत की मौत हो गई। वहीं, विक्की और शुभम का इलाज सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…