Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शेल्टर होम से भागी 10 साल की बच्ची ने किया खुलासा- एक लड़की को दो लड़कों के साथ कमरे में भेजती थी मैडम

शेल्टर होम से भागी 10 साल की बच्ची ने किया खुलासा- एक लड़की को दो लड़कों के साथ कमरे में भेजती थी मैडम

देवरिया शेल्टर होम में चल रहे देह व्यापार के चंगुल से किसी तरह बचकर निकली एक दस साल की बच्ची ने बताया कि मैडम जी एक लड़की को दो लड़कों के साथ कमरे में भेजती थी. साथ ही उसने लड़कियों को शेल्टर होम से बाहर ले जाने के लेकर भी कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
शेल्टर होम से भागी 10 साल की बच्ची ने किया खुलासा- एक लड़की को दो लड़कों के साथ कमरे में भेजती थी मैडम
  • August 7, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया में चल रहे देह व्यापार के धंधे के बाद एक के बाद एक चौंकाने देने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में यहां रह रहीं लड़कियों ने जो खुलासा किया है वह वाकई दिल दहला देने वाला है. यहां से भागने वाली 10 साल की बच्ची ने पूछताछ में बताया कि शेल्टर होम में एक लड़की को दो लड़कों के साथ कमरे में भेजा जाता था. बता दें कि शेल्टर होम की संचालिका को पुलिस ने देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

लड़कियों के साथ हो रही घिनौनी करतूतों का खुलासा करते हुए लड़की ने पुलिस को बताया कि मैं शेल्टर होम की पहली मंजिल पर थी. इंचार्ज गिरजा त्रिपाठी ने मुझे बुलाया और कहा जाकर ग्राउंड फ्लोर साफ कर दो. उसी दौरान गिरीजा त्रिपाठी के पास एक फोन आया और वह फोन पर बात करने लगी. मैं मौका पाकर वहां से भाग निकली और महिला थाने में आकर सारी बात बताई. लड़की ने खुलासा किया कि शेल्टर होम में पहले से रह रहीं लड़कियों को मैडम शाम को अपने साथ कार में ले जाती थीं और फिर सुबह लौंटती थीं. 

वहीं दूसरी लड़की ने बताया कि मैडम जी हमारे शेल्टर होम से दो लड़कियों को गोरखपुर के एक कमरे में भेजती थीं कई बार तो मुझे भी उनके साथ भेजा गया. उसने बताया कि एक लड़की दो लड़कों के साथ कमरे में जाती थी और एक बाहर बैठती थी. उसने पूछताछ में बताया कि मेरे से साथ तो कुछ नहीं हुआ लेकिन दूसरी लड़कियों के साथ इतना बुरा हुआ कि मैं क्या बताऊं. उसने बताया कि मैडम जी हम लोगों को चेतावनी देती थीं कि अगर गोरखपुर से जुड़ी कोई भी बात हमने किसी को बताई तो वे हमारी जान ले लेंगी. 

यह भी पढ़ें- देवरिया शेल्टर होम केसः एक नाबालिग बच्चे और तीन लड़कियों को भेजा गया विदेश!

उत्तर प्रदेशः देवरिया के बाद अब हरदोई के शेल्टर होम से गायब मिलीं 19 महिलाएं, पुलिस जांच में जुटी

 

Tags

Advertisement