Inkhabar logo
Google News
एक ही लड़की ने 20 लड़कों के साथ बनाया संबंध, सबको हुआ HIV, स्मैक के लिए बांटी मौत

एक ही लड़की ने 20 लड़कों के साथ बनाया संबंध, सबको हुआ HIV, स्मैक के लिए बांटी मौत

नई दिल्ली: रामनगर के गूलरघट्टी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक ही लड़की ने कई लड़को के साथ संबंध बनाया और उनको HIV की बीमारी से संक्रमित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को स्मैक की लत थी, जिसके चलते उसने लड़को को अपनी ओर आकर्षित किया और सबको अपना शिकार बनाया।

20 लड़कों को किया संक्रमित

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तराखंड के रामनगर के गूलरघट्टी क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर 17 महीनों में करीब 20 युवकों को एक एचआईवी संक्रमित नाबालिग ने अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि लड़की ने सभी लड़को को एचआईवी संक्रमण से संक्रमित कर दिया। इस बात की जानकारी सभी पीड़ित लड़को को अस्पताल में जांच के दौरान मिली। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि इन युवकों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के पीछे केवल एक ही किशोरी का नाम है। बताया जा रहा है कि युवती को स्मैक की लत थी।

पत्नियों को भी हुआ संक्रमण

आरोपी युवती सभी युवकों को पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए अपने पास बुलाती थी और सभी से संबंध बनाती थी। इस मामले में रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के आईसीटीसी केंद्र में काउंसलर मनीषा खुल्बे ने बताया कि उनके द्वारा पूछताछ के दौरान नए खुलासे हुए कि कई युवक शादीशुदा थे और बाद में उनकी पत्नियों को भी संक्रमण हो गया। बताया जा रहा है कि युवती के संपर्क में आने के बाद युवकों में से किसी ने भी अपनी तबीयत के बारे में एक-दूसरे से चर्चा नहीं की जिससे संक्रमण का पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि युवकों में से किसी ने भी किशोरी के संपर्क में आने के बाद अपनी तबीयत के बारे में एक-दूसरे से चर्चा नहीं की जिससे संक्रमण का पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग में एक ही किशोरी का नाम सामने आने पर ही स्थिति स्पष्ट हुई कि गूलरघट्टी इलाके की 17 वर्षीय किशोरी जो नशे की लत के कारण पैसे जुटाने के लिए युवकों को अपने पास बुलाती थी, एचआईवी संक्रमण फैलाने का कारण बनी।

 

Also Read…

यूपी वालों की मौज, योगी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, अब इतने दिन रहेगी छुट्टी

वीर शिवाजी के महाराष्ट्र्र में हिंदुओं के दीये जलाने पर रोक, दिवाली पर तो मुसलमानों ने तांडव कर दिया

Tags

20 boysdiedgirl had relationsHIVinkhabarOne girlsmackToday News
विज्ञापन