यूपी उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के मकसद से साथ सपा-बसपा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा था. जिसके जबाव में बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उन्हें जबाव देते हुए कहा है कि योगी की कैबिनेट में ज्यादातर मंत्री पहले बीएसपी में ही थे.
लखनऊः सपा-बसपा के साथ आने को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुटकी ली थी. जिसके जबाव में बहुजन समाज पार्टी के सचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सीएम को देखना चाहिए कि उनकी कैबिनेट के एक-पांचवा हिस्से में बीएसपी के ही नेता है. उन्होंने कहा कि बीएसपी के लोगों ने ही उनकी सरकार बनवाई है.
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के बीच कोई गठबंधन नहीं है, बीएसपी केवल सपा का समर्थन कर रही है जिससे की बीजेपी को उपचुनाव में हराया जा सके. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीएसपी को सपा का समर्थन का मतलब ये नहीं है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में गठबंधन होगा.
उन्होंने आगे कहा कि बसपा को सपा के समर्थन का राज्यसभा चुनाव से भी कोई लेना-देना नहीं है. सपा और कांग्रेस के विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोटट नहीं देंगे. वे बीएसपी को ही वोट देंगे. बीजेपी नेता नंद गोपाल नंदी के मायावती के सुपर्णखा कहने पर मिश्रा ने कहा कि ये पार्टी की सोच को दर्शाता है. पार्टी के नेताओं को दूसरों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें- UP विधानसभा में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ईद नहीं मनाता, मुझे हिन्दू होने पर गर्व है
सपा-बसपा की विपक्षी एकता को कांग्रेसी झटका, गोरखपुर और फूलपुर से नहीं हटाएगी कैंडिडेट