लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बार फिर से ट्रेन को पलटने की साजिश सामने आई है, जहां एक आरोपी ने ट्रेन की पटरी पर लोहे की सरिया रख दिया था। हालांकि लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच के अनुसार, आरोपी ने यह साजिश जानबूझकर नहीं रची थी, बल्कि वह सरिया चोरी करके ले जा रहा था। ट्रेन की अचानक उपस्थिति से घबराकर उसने सरिया पटरी पर ही छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर लोको पायलट ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती, तो यह घटना गंभीर हादसे में बदल सकती थी।
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि देलवारा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने 4 अक्टूबर को जखौरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस दौरान शिकायत में बताया गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार की रात को रेलवे लाइन पर लोहे का सरिया रख था, जिससे ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश बताया गया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी की पहचान करते हुए छापेमारी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सत्यम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके घर से बड़ी मात्रा में चोरी का सरिया बरामद हुआ है। पूछताछ में सत्यम ने कबूल किया कि घटना की रात वह सरिया चोरी कर ले जा रहा था, जब ट्रेन आ गई और वह घबराकर सरिया वहीं छोड़कर भाग गया। बता दें घटना के दौरान पाताल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12624) के इंजन में सरिया फंस गया था, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं। वहीं गेटमैन ने तुरंत लोको पायलट को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। समय पर की गई यह कार्रवाई हादसे को टालने में सफल रही और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: बिहार : नौवीं क्लास के छात्र ने किया ऐसा कारनामा, पुलिस भी हुई हैरान
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…