लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान और उनके बेटे की संपत्तियों पर पिछले दिनों इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई हुई थी। यह कार्रवाई तीन दिनों तक चली थी, जिसे लेकर राज्य की सियासत गरमा गई थी। इस मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाठक ने कहा कि एजेंसियां अपना काम करती हैं और हमारे पास हर दिन की रिपोर्ट नहीं होती है।
पत्रकारों ने जब उपमुख्यमंत्री से आजम खान के घर पर हुई आईटी की छापेमारी को लेकर सवाल किया तो ब्रजेश पाठक ने कहा कि कई एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं, इसकी रोज की रिपोर्ट हमारे पास नहीं रहती है, लेकिन यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि जब इस केस में जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तभी कुछ कहा जा सकता है। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि पूरा राज्य अब ओडीएफ घोषित हो गया है। हमारी सरकार पहले से ही इस पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ गांव बचे थे, उनको भी हमने पूरा कर लिया है। अब पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्ति मिल चुकी है।पीाठक ने कहा कि हम स्वच्छता अभियान के तहत नियम कड़ाई से नीचे तक लागू कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसका अनुपालन कराया जा रहा है।
दरअसल, पिछले महीने 13 सितंबर को आजम खान के घर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा था। इस दौरान आजम खान के घर के अलावा उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, यह कार्रवाई आजम खान के अली जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई थी। बता दें कि इस दौरान आजम खान के घर से 83 लाख 96 हजार रुपये कैश और करीब दो करोड़ रुपये की कीमत के गहने मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि इस मामले पर आईटी विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…