Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नौकरी दिलाने के बहाने महिला ने पहले लड़की का किया सौदा फिर हुआ ये कांड

नौकरी दिलाने के बहाने महिला ने पहले लड़की का किया सौदा फिर हुआ ये कांड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। परिवार की बेटी को सरोज नाम की एक महिला ने शादी-विवाह में बरातियों पर फूल फेंकने का काम दिलाने और उसके बाद बेहतर नौकरी का वादा किया।

Advertisement
Gorakhpur news, UP News
  • December 7, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बता दें रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने पहले युवती की जूठी मौसी बनकर उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और फिर महिला ने उसके साथ दुश्मन से बढ़कर व्यवहार किया। महिला ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को शादी के नाम पर हरियाणा में दो लाख रुपये में बेच दिया। इस दौरान आरोपी महिला ने युवती को ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर लूटने की को कहा लेकिन ऐसा न हो सका.

क्या है पूरा मामला?

मूल रूप से महाराजगंज जिले के एक परिवार ने गोरखपुर में किराए के मकान में रहते हुए छोटा सा रेस्टोरेंट शुरू किया। परिवार की बेटी को सरोज नाम की एक महिला ने शादी-विवाह में बरातियों पर फूल फेंकने का काम दिलाने और उसके बाद बेहतर नौकरी का वादा किया। 28 नवंबर को महिला, युवती को एक कार्यक्रम में ले गई लेकिन दो दिन बाद भी वह घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो महिला बहानेबाजी करने लगी।

हरियाणा में करवाया जबरन विवाह

कुछ दिनों बाद, परिजनों को पता चला कि युवती को हरियाणा ले जाया गया है और वहां उसकी शादी कर दी गई है। सरोज ने उसे शादी के दौरान अपनी मौसी बताने को कहा था। युवती के पिता ने हरियाणा जाकर बेटी से मुलाकात की, लेकिन शादी कराने वाले परिवार ने कहा कि उनकी शादी पर दो लाख रुपये खर्च हुए हैं। युवती ने बताया कि महिला ने शादी के बाद ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर ज्वेलरी और पैसे चुराने का निर्देश दिया था। हालांकि, ससुराल वालों को संदेह हो गया और उन्होंने युवती पर सख्त नजर रखनी शुरू कर दी।

पुलिस ने युवती को किया बरामद

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा जाकर युवती को बरामद कर लिया। आरोपी सरोज और उसके पति राम आशीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की गई जान

Advertisement