Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रक्षाबंधन के मौके पर बहन ने भाई को दिया अनमोल तोहफा, दान की किडनी

रक्षाबंधन के मौके पर बहन ने भाई को दिया अनमोल तोहफा, दान की किडनी

लखनऊ: रक्षाबंधन के दिन सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो और स्टोरी आप सभी ने देखा और सुना ही होगा। ऐसा ही एक किस्सा फरीदाबाद का है। फरीदाबाद में रक्षाबंधन से दो दिन पहले एक बहन ने अपने भाई को राखी का अनमोल तोहफा दिया। यह तोहफा बहन ने अपने भाई को अपनी किडनी दान […]

Advertisement
बहन रूपा और भाई ललित कुमार
  • August 20, 2024 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: रक्षाबंधन के दिन सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो और स्टोरी आप सभी ने देखा और सुना ही होगा। ऐसा ही एक किस्सा फरीदाबाद का है। फरीदाबाद में रक्षाबंधन से दो दिन पहले एक बहन ने अपने भाई को राखी का अनमोल तोहफा दिया। यह तोहफा बहन ने अपने भाई को अपनी किडनी दान कर के दी। भाई 2023 से डायलिसिस पर था। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

बहन रूपा एनआईटी नंबर 5 की रहने वाली है। भाई ललित कुमार ने बहन को कई बार मना किया कि वह अपनी किडनी न दान करें।बहन ने खुद आगे आकर भाई को अपनी किडनी दान कर दी। रूपा दो बच्चों की मां है। उसके पति की 25 साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद घर चलाने के लिए रूपा को उसके भाई ने सहारा दिया।

ललित की आंखें भर आईं

ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उसे किडनी में दिक्कत होने लगी। उसने जांच कराई तो पता चला कि किडनी खराब है। इसके बाद उसका डायलिसिस शुरू हुआ। जब बहन को पता चला तो वह खुद आगे आई और कहा कि भाई मैं किडनी दान करने के लिए तैयार हूं। यह सुनते है ललित कुमार के मना करने के बाद भी बहन रूपा ने एक नहीं सुनी। इस बारे में बात करते हुए ललित की आंखें भर आईं और उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई बहनों को तोहफा देते हैं, लेकिन बहन ने उन्हें किडनी देकर जीवन का तोहफा दिया है। वह अपनी बहन का यह एहसान जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

भतीजे ने किया मना

रूपा के इस निर्णया पर उनके दोनों बच्चे राजी हो गए थे। वह अपने भाई को अपनी किडनी देकर बेहद खुश हैं। वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उनका भाई सुरक्षित और खुश रहे। भाई के बच्चों ने भी उनसे कहा कि बुआ एक बार फिर से सोच लो, किडनी देना बड़ी बात है। फिर भी मैंने कहा कि मैंने वादा किया है, इसलिए मैं अपने भाई को अपनी किडनी जरूर दूंगी। रूपा के मुताबिक अगर आप किसी की जान बचा सकती हैं, तो आपको हिम्मत जुटाकर उसे बचाना चाहिए ताकि आपकी वजह से कोई जी सके।

 

यह भी पढ़ें:-

अजमेर रेप-मर्डर केस में सभी 6 आरोपियों को उम्रकैद, 30 लाख का लगा जुर्माना

 

 

Advertisement