Inkhabar logo
Google News
बिहार सरकार ने रक्षा बंधन के अवसर पर, बहनों को मुफ्त बस यात्रा करने की दी सुविधा

बिहार सरकार ने रक्षा बंधन के अवसर पर, बहनों को मुफ्त बस यात्रा करने की दी सुविधा

पटना : 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है .इस दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी सरकारी सिटी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और लड़कियों को टिकट का पैसा नहीं देना पड़ेगा .रक्षाबंधन के दिन बहनें बिना पैसे खर्च करें बस से अपने भाइयों के घर जा सकेंगी। यह सुविधा महिलाओं और लड़कियों के लिए राखी के दिन लिए उपलब्ध होगी। यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 9.30 बजे तक रहेगी.

महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी के आदेश पर रक्षाबंधन पर पटना शहरी क्षेत्र में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सिटी सर्विस बसों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और सुरक्षित यात्रा के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.

इन नंबरों के बसों में फ्री सुविधा

आप रक्षाबंधन के मौके पर बिहार राजपथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा रूट संख्या 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A, 100, 200, 999 और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलने वाली बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते है.

Tags

Bihar govermentgovernment city buseshindi newsRaksha Bandhan
विज्ञापन