Advertisement

UP : BJP के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने लखनऊ कार्यलय में फहराया पार्टी का झंडा

लखनऊ : 44वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम को नेतृत्व […]

Advertisement
UP :  BJP के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने लखनऊ कार्यलय में फहराया पार्टी का झंडा
  • April 6, 2023 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : 44वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम को नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. इस सरकार में बिना भेदभाव का विकास हो रहा है और योजनाओं का लाभ हर तबके को मिल रहा है. इस मौके पर उन्होंने लखनऊ को 8754 करोड़ की सौगात दी.

जेपी नड्डा ने दिल्ली में फहराया झंडा

आज पूरे देश में बीजेपी अपना 44वां स्थपाना दिवस मना रही है. इसी मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. पूरे देश में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के पार्टी कार्यलय में झंडा फहराया. झंडा फहराने के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि भाजपा देश में बिना भेदभाव का विकास कर रही है.

1980 में हुई भाजपा की स्थापना

भारतीय जनता पार्टी की स्थपना 1980 में हुई. वहीं 1984 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत से 2014 में सत्ता में आई. 2014 लोकसभा चुनाव बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था लेकिन अकेले बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की और कई राज्यों में तो विपक्षी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया. 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा का विजय रथ रूका नहीं और लगातार राज्यों में जीत दर्ज करते गई.

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम बने. वहीं 2022 में भी बीजेपी ने यूपी में शानदार जीत दर्ज की और कई रिकॉर्ड ध्वस्थ किए. यूपी में करीब 30 साल से अधिक हो गए थे जो भी पार्टी सत्ता में रहती थी वे दोबारा सत्ता में नहीं आती थी लेकिन बीजेपी ने उस तिलिस्म को तोड़ दिया.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement