• होम
  • राज्य
  • मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर मां बोली- मेरे लिए वो मर गई, सौरभ के भाई ने कहा- पहले पता कराओ बच्चा है किसका?

मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर मां बोली- मेरे लिए वो मर गई, सौरभ के भाई ने कहा- पहले पता कराओ बच्चा है किसका?

Muskaans Pregnancy: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस की आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है। 5 अप्रैल को उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जेल मेन्युअल के मुताबिक इस बच्चे के जन्म के 6 साल तक वह जेल में ही रहेगा।

Muskaans Pregnancy
inkhbar News
  • April 8, 2025 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Muskaans Pregnancy: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस की आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है। 5 अप्रैल को उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जेल मेन्युअल के मुताबिक इस बच्चे के जन्म के 6 साल तक वह जेल में ही रहेगा। लेकिन इसके अलावा भी कई सवाल है, जैसे मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा है किसका? उसके पति सौरभ का या फिर साहिल का? दूसरा सवाल ये भी है कि मुस्कान के बच्चे को पालेगा कौन? आइये जानते हैं, इस बारे में परिवार के लोग क्या कह रहे हैं?

क्या बोला सौरभ का भाई

सौरभ के भाई राहुल का कहना है कि अगर यह बच्चा सौरभ हुआ तो फिर वो लोग इसे स्वीकार कर लेंगे। अगर बच्चा सौरभ का नहीं है तो फिर हमें उससे मतलब ही नहीं है। पुलिस DNA टेस्ट करवाए। राहुल ने इसके बाद ये भी कहा कि वैसे उम्मीद कम लग रही कि बच्चा सौरभ का होगा क्योंकि लंदन से आने के बाद वह 6 दिन ही मुस्कान के साथ रहा। मुस्कान ज्यादा साहिल के साथ रही है, तो दोनों में संबंध बने ही होंगे या फिर हो सकता है कि यह बच्चा किसी तीसरे शख्स का हो।

मुस्कान की मां ने झाड़ लिया पल्ला

वहीँ मुस्कान की प्रेग्नेंसी पर उसकी मां कविता रस्तोगी ने कहा कि हमें उसके बच्चे से कोई मतलब नहीं है। वो हमारे लिए मर चुकी है। न उससे और न उसके होने वाले बच्चे से कोई संबंध है। रही बात पीहू की तो उसे हम पालेंगे। दूसरे बच्चे से हमें कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे थे। वह उल्टियां कर रही थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने डॉक्टर बुलाकर उसका टेस्ट कराया। गायनिक टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को आई, जिसमें मुस्कान का प्रेग्नेंसी कन्फर्म हुआ।

क्या है मामला

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।

 

अमेरिका ने फोड़ा टैरिफ बम तो चीन ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, ड्रैगन बोला चलो मिलकर ठीक करते हैं ट्रंप का दिमाग