रांची: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहीं पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं. इस दौरान झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे।
वहीं गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने को लेकर जब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन को इससे मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि झारखंड में आरजेडी, कांग्रेस, जेएमएम और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है जो इंडिया गठबंधन में भी शामिल हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि गीता कोड़ा के जाने से कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन और भी मजबूत हो जाएगा. कोल्हान में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. पिछली बार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खुलने दिया गया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में ला दिया है. पार्टी कहती है कि वह सभी को साथ लेकर चलेगी, लेकिन वह अपने परिवार के साथ केवल चलती है. आपको बता दें कि झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं जिसमें से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी-आजसू गठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर जेएमएम जीती थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…