Omicron Cases नई दिल्ली: Omicron ओमिक्रॉन वेरिएंट देशभर में दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों में देशभर के 17 राज्यों में 415 मामले दर्ज किए गए है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 108 पाये गए है. कल की बात करें तो देशभर में ओमिक्रॉन के मामले 385 थीं, जो […]
नई दिल्ली: Omicron ओमिक्रॉन वेरिएंट देशभर में दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों में देशभर के 17 राज्यों में 415 मामले दर्ज किए गए है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 108 पाये गए है. कल की बात करें तो देशभर में ओमिक्रॉन के मामले 385 थीं, जो आज बढ़कर 415 हो गयी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना तेजी से यह फैल रहा है.
ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में 2 दिसंबर को मिला था. महज 22 दिनों में 415 मामले हो गये हैं. दुनिया का ट्रेंड बता रहा है कि यह डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों की बात करें तो ओमिक्रॉन के 415 मामलों में से 115 मरीज ठीक भी हुए है. अभी तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केसेस महाराष्ट्र में 108 मिले है, दूसरे नंबर पे दिल्ली 79, तीसरे नंबर पर गुजरात 43, तेलंगाना में 38, केरला में 37, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और सबसे कम उत्तराखंड में मिले है. ओमिक्रॉन वेरिएंट से कोई खतरनाक बीमारी नहीं होती. भारत में मिले एक तिहाई वालें मरीज हल्के लक्षण वाले थे और बाकी मरीजों में टोक्यो लक्षण ही नहीं था.
जैसे जैसे ओमिक्रॉन केसेस बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. इससे देश में शासन प्रशासन अलर्ट हो चुके है. एहतियात के लिए अब तक देश के दो राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.आज से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों ही जगह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
वहीं तेलंगाना में एक गांव का स्वैच्छिक लॉकडाउन का घोषणा किया है. इसके साथ ही भारत सरकार ने भी पहले की तरह इस बार भी कुछ गाइडलाइंस जारी किए है जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग , भीड़ वाली जगह से दूर रहना जैसी गाइडलाइंस शामिल है.