लखनऊ/मेरठ: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान अब जेल की काली कोठरी में अपनी जिंदगी बीता रहे हैं। इधर मुस्कान का गंदा चेहरा परत-दर-परत खुलकर सामने आ रहा है। इसी बीच सौरभ राजपूत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गया है।
हिला देगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान ने चाकू से सौरभ के छाती को छेद दिया था। उसके सिर अलग कर दिया था। साथ ही पैरों को काटकर शरीर से अलग कर दिया था। उसका धड़ पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सीमेंट की वजह से शव का बुरा हाल हो गया था। सौरभ के दिल में काफी गहरा छेद था। पैरों को पीछे की तरह मोड़ दिया गया था। बाद में शव पर इत्र भी डाल दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुस्कान पहले सौरभ की छाती पर बैठ गई। फिर चाक़ू से उसके सीने पर तीन बार वार किया।
क्या है मामला
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।