नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मां-बेटे के पवित्र रिश्ते से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे को अपनी मां से प्यार हो गया. हद तो तब हो गई जब बेटे का मां के प्रति प्यार जबरदस्ती और बल प्रयोग की हद तक पहुंच गया. आखिरकार बेटे की शर्मनाक हरकतों से तंग आकर मां ने पुलिस से गुहार लगाई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह हैरान कर देने वाला मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस को दी गई शिकायत में 29 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी 58 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी. उसके पति ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उससे शादी की थी. उस व्यक्ति को अपनी पहली शादी से एक बेटा भी था, जिसका नाम रिजवान था. पीड़िता ने बताया कि उसके पति का 5 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार इद्दत (इस दौरान कोई शादी नहीं होती) की रस्म निभा रही थी.
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके अलावा उसने पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया. इद्दत पूरी होने के बाद भी रिजवान की शर्मनाक हरकतें और छेड़छाड़ जारी रही. इस दौरान पीड़िता ने अपने सौतेले बेटे को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आखिरकार रिजवान की हरकतों से तंग आकर पीड़िता बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने पहुंची। यहां उसने अपने सौतेले बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच की. शुरुआती जांच में पुलिस ने महिला के आरोपों को काफी हद तक सही पाया। इसके बाद पुलिस ने बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. मामले की जांच कर रहे डीएसपी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सौतेले बेटे के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Also read…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…