रिश्वत लेने का अफसरों ने निकाला अनोखा तरीका लेकिन प्लान पर फिर गया पानी

गोलंथरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरीशोला इलाके में NH-16 पर कुछ लोग ट्रकों को रोककर जबरन पैसे वसूल रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

Advertisement
रिश्वत लेने का अफसरों ने निकाला अनोखा तरीका लेकिन प्लान पर फिर गया पानी

Yashika Jandwani

  • November 27, 2024 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: ओडिशा के गंजम जिले में NH-16 पर ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में गंजम RTO के दो अधिकारियों और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी एक ऐसा रैकेट का हिस्सा थे जो ट्रक चालकों से रिश्वत लेकर RTO अधिकारियों तक पैसा पहुंचाते थे। वहीं इसके लिए अधिकारियों द्वारा एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला गया, जिससे की उन पर कोई भी शक न कर सकें।

पुलिस की छापेमारी

बता दें गोलंथरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरीशोला इलाके में NH-16 पर कुछ लोग ट्रकों को रोककर जबरन पैसे वसूल रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे गंजम RTO के अधिकारियों के इशारे पर ट्रक चालकों से पैसे वसूल रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के. वेंकटेश, जूनियर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) रतिकांत नायक और उनके तीन एजेंट शामिल हैं।

कैसे काम करता था रैकेट

आरोपी ट्रक चालकों से वादा करते थे कि पैसे देने पर RTO के अधिकारी उनकी गाड़ियों की जांच नहीं करेंगे और उन्हें बिना रोके आगे जाने दिया जाएगा। आरोपियों ने बताया कि वसूला गया पैसा नकद या ऑनलाइन माध्यम से RTO अधिकारियों को दिया जाता था। इस रैकेट के संचालन के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें RTO के अधिकारी और उनके एजेंट जुड़े हुए थे। इस ग्रुप में उन ट्रकों की जानकारी शेयर की जाती थी जिनसे वसूली की गई हो, ताकि RTO जांच से बचाया जा सके।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोलंथरा पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले में शामिल बाकी लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बता दें इस मामले के सामने आने के बाद भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है. हालांकि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अधिकारीयों के प्लान पर तो पानी फिर गया लेकिन ऐसे मामलों को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: कड़ाके की ठंड और पॉल्यूशन से दिल्लीवालों का हाल बेहाल, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Advertisement