Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाया गया 25 करोड़ से अधिक का चढ़ावा, अभी भी गिनती जारी

सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाया गया 25 करोड़ से अधिक का चढ़ावा, अभी भी गिनती जारी

दक्षिणी राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया जी मंदिर में दीपावली के बाद खोले गए दानपात्रों की गिनती अभी भी जारी है. पहले ही दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये की गिनती हुई थी। हालांकि अमावस्या के दिन काउंटिंग नहीं हुई, लेकिन 2 दिसंबर को 3.60 करोड़ रुपये और 3 दिसंबर को 4.27 करोड़ रुपये की गिनती पूरी की गई।

Advertisement
Sanwaliya Seth temple 25 crore
  • December 6, 2024 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

जयपुर: दक्षिणी राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया जी मंदिर में दीपावली के बाद खोले गए दानपात्रों की गिनती अभी भी जारी है। अब तक कुल 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपये की गिनती हो चुकी है। बता दें मंदिर प्रशासन के अनुसार, सिक्कों की गिनती और सोने-चांदी का वजन अभी बाकी है, जिससे दान की कुल राशि और बढ़ने का अनुमान है।

दो महीने बाद खुला दानपात्र

दानपात्र को इस बार दीपावली के कारण दो महीने बाद 30 नवंबर को खोला गया। पहले ही दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये की गिनती हुई थी। हालांकि अमावस्या के दिन काउंटिंग नहीं हुई, लेकिन 2 दिसंबर को 3.60 करोड़ रुपये और 3 दिसंबर को 4.27 करोड़ रुपये की गिनती पूरी की गई। पांचवें राउंड में गुरुवार को 3.51 करोड़ रुपये गिने गए। इससे पहले बुधवार को चौथे राउंड में 2.73 करोड़ रुपये की गिनती हुई थी। अब तक कुल 25.47 करोड़ रुपये की राशि गिनी जा चुकी है।

Sanwaliya Seth temple

30 करोड़ तक पहुंच सकती है राशि

पिछले साल दीपावली के बाद दानपात्र से 17.20 करोड़ रुपये के साथ 57 किलो 95 ग्राम चांदी और 659 ग्राम सोना प्राप्त हुआ था। गिनती के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी और अन्य पदाधिकारियों सहित बैंक कर्मी भी मौजूद रहे। बता दें प्रशासन का अनुमान है कि इस बार दान राशि 30 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं सोने और चांदी का वजन अंतिम दिन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी को प्रेमी संग ऐसी हालत में पकड़ा की हो गया सर पर खून सवार, फिर जो हुआ…

Advertisement