ओडिशा: आर्मी कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ की ठगी

भुवनेश्वर: सेना से बर्खास्त 34 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला से करीब 1 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ओडिशा के गंजाम जिले से अरेस्ट किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को नौकरी का झांसा देकर उससे ठगी की।

पुलिस ने आगे बताया कि धाराकोट ब्लॉक के नंदीघर के रहने वाले संतोष कुमार सेठी को पिछले साल धोखाधड़ी के दो मामलों में अरेस्ट किए जाने के बाद सेना से बर्खास्त कर दिया गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने महिला से अपने सेना में होने का झूठ बताकर उससे दोस्ती की और उसे सेना के एक कॉलेज में लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 1 लाख 25 हजार रुपये ले लिए।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (बरहामपुर) सरवना विवेक एम ने बताया कि आरोपी युवक ने महिला को न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे लौटाए, जिसके बाद गोपालपुर पुलिस थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के बाद जांच शुरू की गई और सेठी को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि ऐसा शक है कि उसने कई और लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है।

Tags

bhubanehwar-crimeCuttack CrimeCuttack Latest Newscuttack newsCuttack Policefraud caseOdisha CrimeOdisha Crime Newsodisha latest newsOdisha news
विज्ञापन