Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा: कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

ओडिशा: कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

Odisha: ओडिशा के रायागदा में एक महिला ने एंबुलेंस समय पर नहीं पहंचने पर सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया. कई घंटे एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद महिला को पास के अस्पताल ले जाना का सोचा, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी जिसके चलते महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि सर्दी से बच्चा और जच्चा कांप रहे थे जिसके चलते हमने उनके लिए सड़क किनारे आग भी जलाई थी.

Advertisement
Woman forced to deliver baby on road
  • January 29, 2018 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भुवनेश्वर. सरकार की असफल योजनाओं के कारण ओडिशा में एक महिला ने अपने सबसे अहम समय से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी. ओडिशा के रायागदा में एक महिला ने रविवार को एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. एंबुलेंस समय पर नहीं पहंची जिसके चलते महिला की डिलीवरी सड़क किनारे करवाई गई. मीडिया के अनुसार परिवार ने ओडिशा सरकार की योजना जननी सुरक्षा के तहत एंबुलेंस को बुलाया था, लेकिन सरकारी एंबुलेंस कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची और महिला का प्रसव सड़क किनारे करवाना पड़ा.

कई घंटे प्रसव पीड़ा से तड़पने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिवार ने पास के कल्याणसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का फैसला किया, लेकिन हालत न संभलने पर रास्ते में ही उसकी डिलीवरी करानी पड़ी. स्थानीय मीडिया के अनुसार परिवार ने करीब पांच बजे एंबुलेंस बुक करवाई थी. परिजनों का कहना है कि जब एंबुलेंस नहीं आई तो हमने सोचा कि महिला को ऑटो रिक्शा से हॉस्पिटल ले जाया जाएं. इसके लिए एक रिश्तेदार ने महिला को कंधे पर ढोकर नदी पार करवाई और मुख्य मार्ग पर पहुंचे, लेकिन वो समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाए जिसके चलते महिला ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

वहीं एंबुलेंस प्रशासन ने इन सभी आरोपों से खुद को अलग किया है. रायागदा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एसपी पाधी ने एंबुलेंस न पहुंचने पर कहा कि जिस समय महिला ने बच्चे को जन्म दिया तब एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी थी और एक आशा वर्कर डिलीवरी के समय मौके पर थी. फिलहाल महिला और बच्चा अस्पातल में भर्ती हैं. वहीं घरवालों ने बताया कि एंबुलेंस समय से क्या मौके पर पहुंची ही नहीं थी जिसके चलते महिला ने बच्चे को सड़क पर जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि सर्दी से बच्चा और जच्चा कांप रहे थे जिसके चलते हमने उनके लिए सड़क किनारे आग भी जलाई थी.

VIDEO: बेंगलुरु में पिता ने 10 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, वीडियो देखकर कलेजा कांप उठेगा

Viral Video: बच्चे ने हेडमास्टर को गाकर सुनाई छुट्टी की एप्लिकेशन, लोग हो गए लोटपोट

Tags

Advertisement