Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा: दो बच्चों की कुत्तों से करा दी शादी, पूरे गांव को दिया भोज, ये कैसा अंधविश्वास

ओडिशा: दो बच्चों की कुत्तों से करा दी शादी, पूरे गांव को दिया भोज, ये कैसा अंधविश्वास

भुवनेश्वर: दुनिया में शादियों को लेकर कई तरह के खबरें सुनी होंगी. किसी ने डॉल से शादी की तो किसी ने स्वयं से शादी की. लेकिन ओडिशा के बालासोर जिले से बेहद ही अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का और एक लड़की की शादी कुत्तों से कराई गई. कुत्ते और […]

Advertisement
Wedding
  • April 15, 2023 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर: दुनिया में शादियों को लेकर कई तरह के खबरें सुनी होंगी. किसी ने डॉल से शादी की तो किसी ने स्वयं से शादी की. लेकिन ओडिशा के बालासोर जिले से बेहद ही अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का और एक लड़की की शादी कुत्तों से कराई गई. कुत्ते और इंसान के बीच शादी सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो. लेकिन यह हकीकत हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के बालासोर जिले के एक आदिवासी गांव में बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के अंधविश्वास के आधार पर दो ऐसी शादियां हुई. मानस सोरो प्रखंड के बंधशाही गांव के रहने वाला मचुआ सिंह को अपने ग्यारह वर्षीय बेटे तपन सिंह के लिए दुल्हन के रूप में एक फीमेल डॉगी की व्यवस्था करनी पड़ी. वहीं बालासोर जिले के बंधशाही गांव के रहने वाला मानस सिंह ने अपनी 7 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की शादी एक डॉगी से कराई।

गांव में ये है मान्यता

मचुआ सिंह और मानस सिंह अपने बच्चों की शादी के लिए कुत्ते की खोज तब शुरू की, जब उनके बच्चों के ऊपरी जबड़े से एक दांत निकलकर बाहर आया. इन आदिवासियों का मानन है कि जबड़े से दांत निकलना उनके बच्चों की जीवन में बुरा प्रभाव डाल सकता है. 28 वर्षीय सागर सिंह ने बताया कि समुदाय की परंपरा के अनुसार ये दोनों शादियां सुबह सात बजे से एक बजे तक चली और इस शादी में सामूहिक भोज किया गया. उन्होंने कहा कि समुदाय का मानना है कि शादी होने के बाद बुरी आत्मा का साया कुत्तों में प्रवेश हो जाता है।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक परिवार द्वारा दो कुत्तों की ग्रैंड शादी कराई गई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. शादी में हैरानी की बात यह थी कि व्यवस्था वैसी थी, जैसे आम शादियों में होती है. फीमेल डॉगी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जबकि दूल्हा बना कुत्ता इलेक्ट्रिक टॉय कार से शादी में एंट्री किया. फीमेल डॉगी रीति-रिवाज़ के साथ विदा किया गया था।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement