नई दिल्ली. शुक्रवार 9 से 10 बजे के बीच ओडिशा के पुरी पहुंच रहा चक्रवाती तूफान फानी खतरनाक होता जा रहा है. इसका असर ओडिशा के 15 जिलों समेत कई तटीय राज्यों में देखने को मिल सकता है. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही इंतजाम कर लिए हैं. वहीं एनडीआरएफ, इंडियन नेवी और भारतीय तटरक्षक बल भी चक्रवात से निपटने की पूरी तैयारी में है. राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. करीब 10 हजार गांव खाली कराए गए हैं और करीब 11 लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. ऐसे चक्रवाती तूफानों में सबसे पहले जरूरी होता है खुद की जान बचाना. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि चक्रवाती तूफान फानी में जान-माल के सेफ्टी टिप्स.
1. फानी तूफान में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मौसम से जुड़ी जानकारी लेते रहना. विभाग की ओर से मिल रही चेतावनियों का खास ध्यान रखें ताकि आप किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहें.
2. अगर आपके क्षेत्र में तूफान आया है तो निचले-किनारे वाले समुद्र तटों और समुद्र के किनारों के करीब इलाकों से तेजी से दूर चले जाएं. और अगर तूफान आपके इलाके से दूर है लेकिन उसका असर बाहर है तो बेहतर होगा कि घर से बाहन न निकलें.
3. गाड़ी चलाते हुए कहीं जा रहे हैं और अचानक मौसम बिगड़ने लगे तो अपनी गाड़ी को किसी ऐसी जगह खड़ी करें, जहां आस-पास कुछ चीज मौजूद न हो जो हवा के दबाव से गिर जाए, जैसे पेड़ औऱ बिजली के खंभे.
4. अगर बाहर तेज हवाएं और बारिश है तो घर की खिड़की दरवाजे अच्छे से बंद कर लें. इसके साथ ही उनके आसपास कोई भारी सामान रख दें जिससे तेज हवा के जोर के बावजूद उनके खुलने की आशंका कम हो जाए.
5. अगर मजबूरन आपको अपना घर खाली करना पड़े को तो बाढ़ के नुकसान से बचाने के लिए अपने कीमती सामान को घर की ऊपरी मंजिलों पर रख दें. घर की बिजली का मेन स्वीच बंद कर दें.
6. वहीं अगर आपके घर की खिड़कियों पर कांच लगा है तो उसे किसी मोटे पर्दे से ढक दें ता कि तेज हवा के चलते उनके टूटने के बाद कांच घर में तेजी से ना आ पाए.
7. अगर तूफान के समय आप अपनी गाड़ी में हैं तो गलती से भी उसकी रेडियो ऑन ना करें. ऐसा करने से आप आसमान की बिजली की चपेट में आ सकते हैं.
8. ऐसी प्रकृतिक आपदा की स्थिति में कोशिश करें की घर से बाहर ना निकले, या अगर घर से बाहर हैं तो किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां आप सुरक्षित रहें और तूफान बंध होने तक वहां पर ही रहें. जिससे आप किसी भी अनहोनी के शिकार न हो सकें.
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…