Odisha: दोनों डिप्टी सीएम से यंग हैं सीएम मोहन, ओडिशा की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सबसे अमीर

भुवनेश्वर: ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी दोनों दोनों डिप्टी सीएम से यंग हैं. 52 वर्षीय मोहन चरण माझी चौथी बार विधायक बने हैं. वहीं डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा 57 साल की तो दूसरे डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव 67 साल के हैं. आपको बता दें कि ओडिशा में बुधवार यानी 12 जून […]

Advertisement
Odisha: दोनों डिप्टी सीएम से यंग हैं सीएम मोहन, ओडिशा की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सबसे अमीर

Deonandan Mandal

  • June 12, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भुवनेश्वर: ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी दोनों दोनों डिप्टी सीएम से यंग हैं. 52 वर्षीय मोहन चरण माझी चौथी बार विधायक बने हैं. वहीं डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा 57 साल की तो दूसरे डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव 67 साल के हैं.

आपको बता दें कि ओडिशा में बुधवार यानी 12 जून को नई सरकार का शपथग्रहण हो गया. इसमें मोहन चरण माझी ने राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली. वह ओडिशा में बीजेपी के पहले सीएम बने हैं. उनके साथ उनकी कैबिनेट में शामिल दो डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिडा ने शपथ ली. इसके अलावा उनकी कैबिनेट में 13 अन्य विधायकों को भी जगह मिली है. इस तरह से ओडिशा की नई सरकार में सीएम समेत कुल 16 लोग शामिल हैं. सीएम मोहन चरण माझी दोनों डिप्टी सीएम से यंग हैं. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव पूरे मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा अमीर हैं.

दोनों डिप्टी सीएम से युवा सीएम

वहीं क्योंझर (एसटी) सीट से जीते सीएम मोहन चरण माझी चौथी बार विधायक बने हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 1.97 करोड़ रुपये खुलासा किया है. आपको बता दें कि सीएम मोहन के ऊपर 95 लाख रुपये का कर्ज भी है. वहीं धामनगर (एससी) सीट से जीते 28 वर्षीय सूर्यबंशी सूरज पूरे मंत्रिमंडल में सबसे युवा मंत्री हैं और उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 60 लाख बताई है.

सीएम से ज्यादा अमीर हैं दोनों डिप्टी सीएम

वहीं नीमापाडा सीट से जीते डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा ने अपने चुनावी हलफनामे में 3.64 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई है. प्रभाती परिडा के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. इसी तरह दूसरे डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 67.30 करोड़ रुपये खुलासा किया है. कनक वर्धन सिंह देव के ऊपर 75 लाख रुपये का कर्ज भी है. कनक वर्धन पूरे मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा अमीर हैं.

आपको बता दें कि पटनागढ़ सीट से जीते कनक वर्धन सिंह देव पटना के बोलनगीर के तत्कालीन राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. मंत्रिमंडल में धामनगर विधायक सूर्यबंशी सूरज सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री हैं, सूर्यबंशी सूरज ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 60 लाख बताई है.

डिप्टी सीएम कनक वर्धन के पास 8 वाहन

आपको बता दें कि सीएम मोहन चरण माझी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास दो वाहन हैं. इनमें एक फॉर्च्यूनर कार और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल शामिला है. वहीं डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास आठ वाहनों है. इनमें से 5 वाहन सिंह देव के नाम पर हैं, जबकि 3 वाहन उनकी पत्नी के नाम पर हैं. वहीं दूसरी डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल चार वाहन हैं.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Advertisement