Odisha Andhra Pradesh Titli cyclone LIVE: उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान तितली का कहर जारी है और अब तक अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभे, कम्युनिकेशन टावर और पेड़ गिर चुके हैं. एनडीआरएफ की 15 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.
नई दिल्ली. उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और उड़ीसा में गुरुवार को चक्रवाती तूफान तितली ने कहर बरपाया. अब तक अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. विशाखापतनम मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के कारण 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे और कम्युनिकेशन टावर गिर गए और खेती को भी नुकसान पहुंचा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विजयनगरम और श्रीकाकुलम में तितली तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया. श्रीकाकुलम में 5 और विजयनगरम में तीन लोगों के मरने की खबर है. वहीं ओडिशा के गजनम जिले में एक आठ साल के बच्चे की तलाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 6 मछुआरे हैं. दोनों जिलों में काफी तेज बारिश हुई. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या रास्ते में बदलाव किए गए.
इसके साथ ही कई जगहों पर रेलवे स्टेशनों को भी नुकसान पहुंचा है. पलासा का स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. रेलवे अफसरों की टीम ब्रह्मपुर और पलासा के बीच तूफान के असर पर स्टडी कर रही है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शीर्ष अफसरों के साथ तूफान की स्थिति को लेकर बैठक की. उड़ीसा में एनडीआरएफ की 15 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.
Cyclone Titli: ओडिसा समेत कई राज्यों में कहर बरपाएगा तितली, चक्रवात तूफान खड़ी करेगा मुसीबत