September 19, 2024
  • होम
  • Odisha: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके से प्रवेश करते पकड़े गए 9 बांग्लादेशी

Odisha: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके से प्रवेश करते पकड़े गए 9 बांग्लादेशी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 4, 2024, 7:50 pm IST

पुरी/भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के 9 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इन 9 लोगों में 4 बांग्लादेशी मंदिर के अंदर गए थे. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैर-हिंदू पाए गए हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

VHP ने की थी शिकायत

पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार, 4 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ बांग्लादेशी जगन्नाथ मंदिर के अंदर अवैध तरीके से घुस गए हैं. उनकी शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम मंदिर परिसर में पहुंची और बांग्लादेशी पर्यटकों को हिरासत में ले लिया. बता दें कि जगन्नाथ मंदिर के नियमों के मुताबिक, सिर्फ हिंदू ही मंदिर के अंदर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर में अगर गए जींस-स्कर्ट पहन के तो निकाल दिए जाएंगे, जानें मंदिर प्रशासन क्या कहा?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन